Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में कई भारतीय बैटरों का सीजन अच्छा नहीं गुजरा। इसमें कई ऐसे भी बैटर हैं जिनसे लोगों को बहुत उम्मीद है। विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मंहगी खिलाड़ी रही स्मृति मंधाना ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था।
इन खिलाड़ियों का बल्ला रहा था शांत
स्मृति के अलावा जेमिमा का भी सीजन कुछ खास नहीं गुजरा था। जेमिमा का प्रदर्शन भी औसतन रहा। जबकि ऋचा घोष भी बल्ले से ज्यादा योगदान देने में सफल नहीं रही। यह तीनों ऐसे भारतीय बैटर है जो अपने दम पर खेल का रुख पलट देती है। फ्रेंचाइजी इनसे यही उम्मीद करेगा कि इस बार वो अपने खेल से मैच का रुख पलट दें।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना का पिछला सीजन कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा। आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए खर्च करके टीम में शामिल किया। लेकिन अगर रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो स्मृति टॉप 15 में भी शामिल नहीं हो सकी। पिछले सीजन में स्मृति एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं रह सकी। उन्होंने 8 मैचों में 149 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन ही रहा। इस बार टीम मैनेजमेंट को स्मृति से बड़ी पारी की उम्मीदें होगी। स्मृति भी पिछले सीजन में रनों के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)
जेमिमा रोड्रिग्स का पिछला सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा को 2.20 करोड़ में टीम में शामिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स को इस बैटर से बहुत उम्मीदें थी लेकिन जेमिमा का प्रदर्शन औसतन से भी कम रहा। जेमिमा ने 9 मैचों में केवल 126 रन ही बना सकी। जेमिमा का उच्च स्कोर 34 का रहा। पिछले सीजन में उनका बल्ला नहीं चला था लेकिन इस साल मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि जेमिमा का प्रदर्शन इस साल शानदार रहेगा। पिछले सीजन में जो चूक हुई वो इस सीजन में नहीं होगा।
ऋचा घोष (Richa Ghosh)
भारतीय महिला टीम की धुरंधर बैटर ऋचा घोष को आरसीबी ने 1.90 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया था। ऋचा घोष तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। लेकिन जितनी रन ही उम्मीद उनसे की जा रही थी उसमें ऋचा सफल नहीं हो सकी। ऋचा ने 8 मुकाबले में 138 ही बना सकी। उनका उच्च स्कोर 37 रन रहा। इस साल मैनेजमेंट को पूरा भरोसा होगा कि ऋचा अपनी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को अकेले दम पर कई मुकाबलों में जीत दिलाएंगी।
Post a Comment