WPL 2024 की 5 हॉट महिला क्रिकेटर, खूबसूरती देख आप भूल जाएंगे अपनी गर्लफ्रेंड और बीवी

 


Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की महिला क्रिकेटर शामिल होंगी। इनमें से कई खिलाड़ी इतनी खूबसूरत है कि वो एक्ट्रेस को फेल कर सकती है। इन खिलाड़ियों की तस्वीर देखते ही आप भी इनके दिवाने हो जाएंगे। 

1. एलिस पैरी (Ellyse Perry)

एलिस पैरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है। पिछले सीजन में एलिस पैरी ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी। पैरी ने 8 मुकाबले में 253 रन बनाए। वहीं उन्होंने गेंद से 4 विकेट भी चटकाए। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में 1.70 करोड़ रुपए में शामिल किया गया था। एलिस पैरी सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटरों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए पैरी ने कई आवार्ड्स जीती है। 

2. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना का पिछला सीजन कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा। आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए खर्च करके टीम में शामिल किया था। मंधाना अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। मंधाना कई युवाओं की क्रश भी है। इनकी खूबसूरती के सभी दिवाने हैं। डब्लूपीएल के दौरान एकबार इनकी खूबसूरती देखने को मिलेगी। भारतीय क्रिकेटरों की बात की जाए तो सबसे सुंदर मंधाना ही है जिन्होंने अपनी आदाओं से महफिल लूट लिया है। 

3. अमेलिया कर (Amelia Kerr)

अमेलिया कर ने पिछले सीजन में शानदार प्रधर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी दिलाई थी। अमेलिया ने 10 मैचों में 149 रन बनाए और 15 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। न्यूजीलैंड की यह क्रिकेटर अपनी खेल के अलावा खूबसूरती में भी छाई रही। इनकी खूबसूरती पर तो हर कोई दिवाना हो गया था। अमेलिया की हॉट फोटोज ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थी।

4. हरलीन देओल (Harleen Deol)

हरलीन देओल का पिछला सीजन औसतन ही रहा। हरलीन 8 मैचों में 202 रन बनाए और 1 विकेट भी चटकाए। गुजरात की टीम ने हरलीन को 40 लाख रुपए में ही अपनी टीम में शामिल किया था। हरलीन अपनी खूबसूरती के साथ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी माहिर है। हरलीन को क्रिकेट के अलावा डांस का भी काफी शौक है। हरलीन भारत की खूबसूरत क्रिकटरों में से एक है। 

5. ऐलिस कैप्सी (Alice Capsey)

ऐलिस कैप्सी डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली हैं।कैप्सी काफी खूबसूरत हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट काफी लाइक की जाती हैं।​ ऐलिस को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में 75 लाख में शामिल किया था। उनकी खूबसूरती उनके खेल में झलकती है। इंग्लैंड के लिए कैप्सी ने 19 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया था। 

0/Post a Comment/Comments