Dhruv Jurel Six: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के लिए दो युवाओं ने डेब्यू किया। जी हां, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं जिसमें इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ये साबित कर दिया है कि वो लंबी रेस के घोड़े होने वाले हैं।
आलम ये है कि जहां सरफराज ने भारत के लिए धमाकेदार अर्धशतक जड़कर फैंस का दिल जीता है, वहीं दूसरी तरफ 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने तो अपने डेब्यू मैच में इंग्लिश पेसर मार्क वुड (Mark Wood) जो कि अपनी गेंद से आग उगल रहे थे उन्हें खड़े-खडे़ ही छक्का ठोककर अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया।
ये घटना भारतीय इनिंग के 95वें ओवर में देखने को मिली। मार्क वुड लगातार अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे थे। वुड ही वो गेंदबाज़ थे जिन्होंने मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर हिला कर रख दिया था। उन्होंने राजकोट टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और शतक ठोकने वाले कप्तान रोहित शर्मा को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
लेकिन ध्रुव जुरेल के सामने वुड की एक नहीं चली। वुड ने अपने ओवर की चौथी बॉल 146 Kph की रफ्तार ऑफ स्टंप की तरफ फेंकी थी जिस पर फौजी के लड़के ने खड़े-खड़े ही रैंप शॉट खेलकर गेंद को विकेट के पीछे छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। यही वजह है अब हर कोई जुरेल की तारीफ कर रहा है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।Nerveless Jurel 🥶#INDvENG #JioCinemaSports #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/nYn053BM5I
— JioCinema (@JioCinema) February 16, 2024
ये भी जान लीजिए कि राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहले सेशन में 27 ओवर खेले और दो विकेट के नुकसान पर 62 रन जोड़े। फिलहाल मैदान पर ध्रुव जुरेल (31) और रविचंद्रन अश्विन (25) की जोड़ी मौजूद है और टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 388 रन हो चुका है।
Post a Comment