R Ashwin: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अब जीत के बेहद करीब आ गई है। दरअसल मेहमान टीम को लंच से ठीक पहले छठा झटका लग चुका है। जॉनी बेयरस्टो 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें अपनी एक बेहतरीन गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। हालांकि इसके बाद मैदान पर जमकर तनातनी देखने को मिली। दरअसल आर अश्विन (R Ashwin) और बेयरस्टो आपस में भिड़ गए। इस घटना ने सबको हैरान कर दिया। साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैदान पर भिड़े R Ashwin और जॉनी बेयरस्टो
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमें दो खिलाड़ियों के बीच झगड़ा या कहासुनी देखने को मिल जाती है। ऐसी घटनाएं जमकर सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि इससे खेल भावना को काफी नुकसान पहुंचता है। इसी का एक नजारा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन देखने को मिला। पहले सत्र के आखिर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) ने इंग्लैंड के इस बल्लेबाज की तरफ जाकर जोरदार जश्न मनाया। यह देख बेयरस्टो भड़क गए और भारतीय क्रिकेटर को अपशब्द कहने लगे।
— Bhole Chature (@memekidiwani) February 5, 2024इंग्लैंड की हालत हुई और भी खराब
विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मेहमान टीम ने 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना छठा विकेट गंवा दिया है। जॉनी बेयरस्टो 26 रनों का योगदान देकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। लंच से ठीक पहले इंग्लैंड को यह झटका लगा। बता दें कि उन्हें अभी भी 205 रनों की दरकार है। वहीं उनके हाथ में केवल 4 विकेट शेष हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो आर अश्विन (R Ashwin) ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए हैं।
Post a Comment