VIDEO: धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरे टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी, ट्रोलर्स के खिलाफ बोला हमला, बोले – ‘हम तुम्हारें साथ हैं…’

 


Dhanashree Verma : टीम इंडिया (Team India) प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से युजवेन्द्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के मशहूर कोरियोग्राफर है और मौजूदा में वह डांस रियलिटी शो झलक दिखलाया जा में नजर आ रही है। रियलिटी शो झलक दिखला जा का 11 सीजन (Jhalak Dikhla Jaa 11) अब समाप्ति की ओर अग्रसर है और ग्रैन्ड फिनाले आने वाला है। सभी प्रतियोगी अपने-अपने समर्थकों से वोट करने की अपील कर रहे है। इस बीच धनश्री वर्मा के समर्थन में उनके पति युजवेन्द्र चहल के साथी खिलाड़ियों ने वीडियो रिकॉर्ड किया और उनका समर्थन किया है। जिसे धनश्री वर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है,यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

Dhanashree Verma के सपोर्ट में उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhla Jaa 11) में नजर आ रही है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर,शिखर धवन,मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों ने उनके समर्थन में संदेश रिकॉर्ड करके वीडियो सेन्ड किया। जिसके बाद धनश्री वर्मा ने इस वीडियो को बड़े ही गर्मजोशी के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा की,,

“मेरे सबसे अच्छे परिवार से समर्थन पाकर सौभाग्यशाली हूं 

शो में मेरे प्रदर्शन को देखने और मेरे नृत्य में वापस आने से बहुत खुश होने के लिए धन्यवाद। आपका निरंतर समर्थन बहुत मायने रखता है 

अब आपकी बारी है आज रात 9:30 बजे से 12 बजे तक

SonyLiv ऐप पर मुझे वोट करके अपना समर्थन दिखाएं।”

देखें वीडियो,

झलक दिखला जा 11 में धनश्री वर्मा का प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhla Jaa 11) में वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में शो में प्रवेश किया है। टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल भी इस शो के सेटी पर अपनी पत्नी को सपोर्ट करने पँहुचे थे। धनश्री वर्मा ने इस शो में अपने शानदार डांस से दर्शकों और शो के जजों को खूब प्रभावित किया है। झलक दिखला जा सीजन 11 में अरशद वारसी,फराह खान,मलाइका अरोड़ा जज है।

0/Post a Comment/Comments