युजवेंद्र चहल के RCB से बाहर होने पर हुआ सनसनीखेज खुलासा, विराट-सिराज की ये गलती बनी काल


 RCB : आईपीएल 2024 आने वाला है और फैंस के बीच आईपीएल का दुनियाँ के सबसे बड़ी लीग का खुमार अभी से चलने लगा है। इस बीच आरसीबी टीम के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन ने प्रमुख स्पिन गेंदबाज  चहल के टीम से रिलीज किए जाने के कारण का खुलासा किया है। जिसके बाद से उनका बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बात दें आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2021 के बाद युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रिलीज कर दिया था और नीलामी के दौरान वह उन्हे टीम में शामिल नहीं कर पाए।

इस कारण RCB में शामिल नहीं हो पाए युजवेंन्द्र चहल

आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की टीम ने युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रिलीज कर दिया था और मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हे टीम में शामिल भी नहीं कर पाई। जिसके कारण आरसीबी के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे युजवेन्द्र चहल का आरसीबी की टीम के साथ का रिश्ता समाप्त हो गया। इस फैसले के कारण आरसीबी के टीम प्रबंधन की खूब आलोचना भी हुई थी। अब जाकर आरसीबी के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन (Mike Hesson) ने युजवेन्द्र चहल को नीलामी में नहीं खरीद पाने के वजह का खुलासा किया है। उन्होंने इस प्रकरण पर बयान देते हुए कहा है की,,

“हम उम्मीद कर रहे थे कि युज़ी नीलामी में शीर्ष 2 मार्की में जाएगा। हमने केवल तीन को बरकरार रखा जिससे हमें अतिरिक्त 4 करोड़ मिले। युज़ी सेट 12 में था और उसके लिए इंतजार करने का मतलब था कि हम बहुत सारे को छोड़ सकते थे अच्छे गेंदबाज और बाद में दूसरी टीमों से परेशान होते हैं”

RCB के सबसे प्रमुख गेंदबाज रहे है युजवेन्द्र चहल

टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल इतिहास के आरसीबी के लिए सबसे बड़े गेंदबाजों में से एक रहे है। आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड यूज़वेन्द्र चहल के नाम है। भारतीय गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने 2014 से 2021 तक आईपीएल में आरसीबी की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान 113 मैचों की 112 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 139 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 25 रन देकर 4 विकेट लेना उन बेस्ट प्रदर्शन रहा है।।

0/Post a Comment/Comments