IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटे हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस की जर्सी पहना खूब बहाया पसीना, वायरल हुआ VIDEO

 


Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. आगामी आईपीएल के लिए कई टीमों ने बड़े बदलाव किए हैं, जिससे यह आईपीएल काफी दिलचस्प होने वाला है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस साल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया है और उन्हें टीम का कप्तान बनाया है. लेकिन अब हार्दिक मैदान पर कब वापसी करेंगे इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. हार्दिक जल्द ही मैदान में नजर आने वाले हैं.

Hardik Pandya ने मैदान पर जमकर बहाया पसीना

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लग गई थी. तब से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. काफी समय बीत गया लेकिन अब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मैदान पर फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”फाइन ट्यूनिंग.”

वापसी के लिए तैयार Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चार महीने से ज्यादा समय से टीम से बाहर हैं. उनकी टखने की चोट को लेकर कहा गया था कि वह जल्द ही वापसी करेंगे. लेकिन अभी भी चोट से जूझ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है. वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी कर सकते हैं. आईपीएल के बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी वापसी कर सकते हैं. हार्दिक टी20 फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं

0/Post a Comment/Comments