"मैं चाहता हूं कि अहमदाबाद की जनता आईपीएल में हार्दिक को ट्रोल करे" आकाश चोपड़ा के बयान ने मचाया बवाल

 


आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस लीग का पहला मैच 22 मार्च से खेला जाएगा। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। इसबार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते हुए दिखाए देंगे। जो पिछले साल तक गुजरात की कप्तानी कर रहे थे। मुंबई और गुजरात का मुकाबला 24 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 

अहमदाबाद की जनता हार्दिक को खूब चिढाए 

पिछले साल जिस टीम का नेतृत्व कर रहे थे इस बार पहला मुकाबला उसी टीम के साथ खेलेंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद की जनता खुब चिढाए और अहमदाबाद की भीड़ पांडया को ट्रोल करे। 

जियो सिनेमा पर एक शो के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, “मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद में चिढ़ाया जाए। मै ऐसा क्यों कह रहा हूं बताता हूं। पहला आईपीएल सीजन मुंबई और कोलकाता के बीच मैच हो रहा था। वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा था। अजीत अगरकर हमारी टीम कोलकाता में थे। वह जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तब उन्हे मुंबई के दर्शकों ने इतना चिढाया कि उन्हें बाउंड्री से हटाना पड़ा। अगरकर मुंबई के लिए खेलता था और आईपीएल में मुंबई के खिलाफ खेल रहा था। इसलिए भीड़ ने उसका अच्छे से मजाक उड़ाया। जिसके बाद उसे सर्कल के अंदर फील्डिंग करने के लिए भेजा गया।”

चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक ने छोड़ा गुजरात को 

आकाश चोपड़ा ने कहा, “अब हार्दिक पांड्या एक ट्रॉफी जीतने के बाद वापस मुंबई इंडियंस की टीम में चले गए हैं। उन्होंने एक सीजन में टीम को विजेता तो वहीं दूसरे सीजन में टीम को उपविजेता बनाया था। अगर अहमदाबाद की जनता में कोई नाराजगी नहीं है, अगर उन्हें ऐसा करते हुए दुख नहीं हुआ तब ही मजा आएगा। मैं उम्मीद कर रहा हूं। नहीं मैं सिर्फ सोच रहा हूं हार्दिक टॉस के लिए जाता है और लोग उसकी हूटिंग करने लगते हैं। यही तो मजा है।”

0/Post a Comment/Comments