बाबर आज़म ने तोड़ा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल


Babar Azam Becomes The Fastest Player To Reach 10000 T20I Run: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) रनों का अंबार लगाते हैं। PSL 2024 में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में बाबर आज़म ने कराची किंग्स के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक ठोका और इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने के साथ ही बाबर ने अब क्रिस गेल (Chris Gayle) का एक महारिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। गेल का ये रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) भी नहीं तोड़ पाए थे।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज ठोके 10,000 रन

दरअसल, बाबर आज़म ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने का कारनामा किया है। उन्होंने महज 271 टी20 इनिंग में ये मुकाम हासिल किया। वहीं क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के लिए 285 इनिंग खेलने पड़ी थी। विराट कोहली ने 299 टी20 इनिंग में 10 हजार रन पूरे किये थे और वो भी गेल का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे, लेकिन अब बाबर आज़म ने ये कारनामा आखिर कर ही दिखाया है।

इतना ही नहीं बाबर सबसे यंग खिलाड़ी हैं जो इस माइल स्टोन तक पहुंचे हैं। उन्होंने 29 साल 129 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है। बाबर के अलावा सबसे तेज 10 हजार टी20 रन पूरे करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में क्रिस गेल (285 इनिंग), विराट कोहली (299 इनिंग), डेविड वॉर्नर (303 इनिंग), और एरोन फिंच (327) शामिल हैं।

टी20 इंटरनेशनल में भी हैं शानदार आंकड़ें

गौरतलब है कि भले ही बाबर आज़म को स्ट्राइक रेट के लिए हमेशा छेड़ा जाता रहा है, लेकिन वो टी20 इंटरनेशनल में भी गजब आंकड़ें रखते हैं। बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 109 टी20 मैचों में 41.55 की औसत और लगभग 130 की स्ट्राइक रेट से 3698 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 33 अर्धशतक भी ठोके हैं।

0/Post a Comment/Comments