Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में आमने-सामने है। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। स्टंप्स के समय टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए उनकी शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने अपने ऊपरी क्रम के तीन बल्लेबाजों का विकेट जल्दी ही गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। रोहित ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपना शतक ठोका। इस पारी के साथ उन्होंने इंग्लैंज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट के मुंह पर करारा तमाचा मारा है, जिन्होंने इस खिलाड़ी को रिटायर हो जाने की सलाह दी थी।
Rohit Sharma ने जड़ा अपना 11वां टेस्ट शतक
गुजरात के राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीसरा टेस्ट खेलने उतरी है। पहले दिन का खेल उन्हीं के नाम रहा। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले 3 विकेट जल्दी गंवाकर विपक्षी टीम के सामने वह संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रवींद्र जडेजा के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने महज 157 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोक दिया। उन्होंने 196 गेंदों पर खेली गई 131 रनों की पारी के दौरान 14 चौके और 3 छक्के जड़े।
ज्योफ्री बॉयकॉट के मुंह पर मारा करारा तमाचा
पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बैटिंग को लेकर काफी आलोचनाएं हो रही थी। उस लिस्ट में इंग्लैंड के भूतपूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सर ज्योफ्री बॉयकॉट का भी नाम आता है। इस दिग्गज ने रोहित की बैटिंग व उनकी उम्र को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए। हालांकि तीसरे टेस्ट में शतक ठोककर रोहित ने उनके मुंह पर करारा तमाचा जड़ने का काम किया है। ज्योफ्री ने कहा था,
“रोहित शर्मा लगभग 37 वर्ष के हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। वह शानदार कैमियो पारी खेलते हैं लेकिन चार साल में घरेलू मैदान पर केवल दो टेस्ट शतक ही बना पाए हैं। वे फील्ड पर भी कमजोर हैं। भारत की यह टीम आगे बढ़ने के लिए तैयार है और इंग्लैंड के पास 12 साल के बाद उनकी जमीन पर उन्हें पछाड़ने वाली पहली टीम बनने का सुनहरा मौका है।”
Post a Comment