शानदार डेब्यू के बाद भी आखिरी टेस्ट मैच से बाहर होंगे सरफराज खान, द्रविड़ का चेला करेगा बाहर


Sarfaraz Khan : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने आखिरी पारी में इंग्लैंड एक सामने जीत के लिए 557 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है।

भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अपना डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan ) का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने दोनों पारियों में तेज गति से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बावजूद पांचवें टेस्ट में उन्हें राहुल द्रविड़ के एक करीबी के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा सकता है।

चौथे टेस्ट से बाहर होंगे Sarfaraz Khan

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए थे। उनकी जांघ में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रखा गया। वही, तीसरे टेस्ट मैच के लिए भी वे उपलब्ध नहीं हो सके। हालांकि, अब संभावना है कि वे धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी कर कर सकते हैं।

राहुल राहुल ने चोटिल होने से पहले हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया था। साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी उनके अच्छे सम्बन्ध हैं। राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं, जबकि राहुल भी यहीं से खेला करते थे। ऐसे में वे सरफराज (Sarfaraz Khan ) के ऊपर केएल राहुल को ही वरीयता दी जाएगी।

Sarfaraz Khan ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

सरफराज खान (Sarfaraz Khan ) ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने पहली पारी में रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। सरफराज ने केवल 66 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए।

इसके बाद दूसरी पारी में भी सरफराज (Sarfaraz Khan ) ने तेज गति से रन बनाए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 172 रन की नाबाद साझेदारी की। इस दौरान खान ने 72 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। सरफराज को भले ही पांचवें टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाए, लेकिन उनका भविष्य सुनहरा नजर आ रहा है।

0/Post a Comment/Comments