Team India: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम काफी अच्छे दौर से गुजर रही है। मौजूदा समय में टीम में युवा खिलाड़ियों को काफी मौके दिए जा रहे हैं जो आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) का भविष्य बनेंगे. पहले के समय में युवा खिलाड़ियों को इतने मौके नहीं दिए जाते थे. इस पर अब टीम से संन्यास ले चुके एक खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस खिलाड़ी ने यहां तक कहा कि धोनी की वजह से उन्हें टीम में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला.
Team India के इस खिलाड़ी ने धोनी पर लगाए गंभीर आरोप
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) पर एक खिलाड़ी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने धोनी पर उन्हें न खिलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनसे कही ज्यादा मौके दिए गए. उन्होंने कहा,
“मैं एमएस धोनी से पूछना चाहूंगा कि 2011 में शतक बनाने के बाद मुझे एकादश से बाहर क्यों कर दिया गया था। मेरे अंदर रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह हीरो बनने की क्षमता थी। आज मैं कई लोगों को मौके मिलते हुए देख रहा हूं, मैं दुख होता है”।
Manoj Tiwary का क्रिकेट करियर
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) टीम इंडिया (Team India) के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 12 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 23.92 की औसत से 287 रन बनाए। उन्होंने 3 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले जिनमें उन्होंने केवल 15 रन बनाए। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े कमाल के हैं. उन्होंने अब तक 144 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.12 की बेहतरीन औसत से 10062 रन बनाए हैं. नाबाद रहते हुए उनका सर्वाधिक स्कोर 303 रन रहा।
Post a Comment