भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin 500 Test Wickets) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जैक क्रॉली को आउट कर इतिहास रच दिया। इस विकेट के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद 500 टेस्ट विकेट के क्लब में होने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के नौंवे गेंदबाज हैं।
सबसे तेज भारतीय
अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ 98 टेस्ट में इस आंकड़े को छू कर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले ने 105 टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। 87 टेस्ट के के साथ मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
पारियों में भी कुंबले को पछाड़ा
सबसे कम पारियों में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने इसके लिए 184 पारियां खेली और अनिल कुंबले को पीछो छोड़ा। कुंबले ने 188 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 144 पारियां ली थी।
ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेट
अश्विन टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट और 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।
Post a Comment