रोहित शर्मा की भविष्यवाणी फिर हुई सच! यशस्वी पर किया 4 साल पुराना कमेंट अब हो रहा है वायरल

 


IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम टेस्ट का पहला दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के नाम रहा। इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश खेमे में जमकर तबाही मचाई और दिन का खेल खत्म होने तक 257 गेंदों का सामना करके 17 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 179 रन बना डाले। जायसवाल की शानदार बैटिंग के लिए अब हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है और इसी बीच अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक 4 साल पुराना कमेंट वायरल हुआ है जो कि उन्होंने यशस्वी जायसवाल पर किया था।

दरअसल, हिटमैन ने वर्तमान के सुपर स्टार को भूतकाल में ही पहचान लिया था। जी हां, लगभग 4 साल पहले रोहित शर्मा ने एक कमेंट करके यशस्वी को सुपर स्टार कहा था और अब उनका ये पुराना कमेंट ही जमकर वायरल हो रहा है। यशस्वी ने इंग्लिश टीम के खिलाफ एक छोर संभालकर लंबी पारी खेली है जिस वजह से फैंस ये मान चुके हैं कि एक बार फिर रोहित शर्मा की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक साबित हुई है।

आपको बता दें कि रोहित ने बीते समय में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के टैलेंट को भी पहचाना था। यही वजह है हिटमैन के ये पुराने कमेंट और ट्वीट कई बार वायरल हो चुके हैं। हालांकि बात करें अगर हिटमैन के प्रदर्शन की तो रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय कप्तान रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। रोहित ने विशाखापट्टनम टेस्ट में भी 41 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए।

बात करें अगर इस टेस्ट मुकाबले की तो दूसरे टेस्ट में रोहित ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टेस्ट के पहले दिन जहां जायसवाल ने इंग्लिश गेंदबाज़ों के होश उड़ाते हुए नाबाद 179 रन जड़े, वहीं दूसरी तरफ टीम के दूसरे बल्लेबाज़ों ने मिलकर सिर्फ 156 रन जोड़े। गौरतलब है कि जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 35 रन तक का निजी स्कोर नहीं बना सका। यही वजह है जहां एक तरफ इंडियन टीम खुश होगी, वहीं दूसरी तरफ उनके लिए ये बहुत अच्छे संकेत नहीं हैं।

0/Post a Comment/Comments