बैडलक का दूसरा नाम हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फेयरवेल मैच खेलने का भी मौका नहीं दे रहे हैं सेलेक्टर्स

 


Team India: भारत एक क्रिकेट प्रेमी देश है। यहां लोग क्रिकेट को अपना धर्म और क्रिकेट खेलने वालों को अपना भगवान मानते हैं। सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस खेल जरिए जनता से प्रेम और सम्मान खूब कमाया है। मगर कुछ क्रिकेट का एक दूसरा चेहरा भी है, जिसकी चर्चा काफी कम की जाती है। मगर अब हम आपको क्रिकेट के उसी अनचाहे चेहरे के बारे में बताने जा रहे हैं।

दरअसल, कई ऐसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान दिया है। मगर अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चयनकर्ता उन्हें भुला चुके हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी –

1. शिखर धवन

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज सलमे बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। धवन ने शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा के साथ सफल साझेदारियां निभाई हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 167 एकदिवसीय मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।

धवन ने टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी भारत (Team India) का प्रतिनिधत्व किया है। 34 टेस्ट मैचों में उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 2315 रन दर्ज हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 11 अर्धशतकों की सहायता से 1759 रन बनाए हैं। गब्बर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। ऐसे में प्रतीत होता है कि चयनकर्ता उन्हें भुला चुके हैं।

2. भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी स्विंग होती गेंदों से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज का विकेट प्राप्त कर चुके हैं। खासतौर पर उनमे शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने की कमाल की क़ाबिलियत है। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में टी20 प्रारूप में खेला था। वहीं, उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

भुवी ने अब तक खेले 121 वनडे मैचों में 5.08 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 141 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 21 टेस्ट मैचों में उनके नाम 63 विकेट और 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 90 विकेट दर्ज हैं। भुवनेश्वर कुमार नीट एंड क्लीन बॉलिंग एक्शन फैंस को काफी पसंद आता है, लेकिन अब इसकी काफी कम संभावना है कि फैंस भुवी को नीली जर्सी में खेलते दोबारा देख पाएंगे।

3. युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जून 2016 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 72 वनडे में 5.26 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 121 विकेट झटके हैं। वहीं, 80 टी20 मुकाबलों में चहल ने 96 विकेट चटकाए हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में नीली जर्सी वाली टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इतने अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें अब टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। हो सकता है यूजी को इसी तरह सन्यांस लेना पड़ जाए।

0/Post a Comment/Comments