टीम इंडिया के लिए पनौती बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, फिर भी रोहित शर्मा देते हैं हर मैच में मौका

 


Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. लेकिन टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों की खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों बल्लेबाज लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अपने सबसे खराब फॉर्म से गुजरने के बावजूद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों बल्लेबाजों को बार-बार मौके दे रहे हैं।

लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं Team India के ये बल्लेबाज

टीम इंडिया (Team India) के दो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने लंबे समय से रन नहीं बनाए हैं. गिल ने अपनी पिछली 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. श्रेयर अय्यर का हाल भी कुछ ऐसा ही है, उन्होंने पिछली 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. दोनों बल्लेबाज टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों को लगातार मौके दे रहे हैं और इन दोनों पर भरोसा बनाए हुए हैं.

Yashasvi Jaiswal ने पहले दिन दिखाया अपना कमाल

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत भी मिली जुली रही. लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अलग पारी खेली. कोई भी इंग्लैंड के गेंदबाज आज उन्हें आउट नहीं कर पाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 179 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के भी लगाए. टीम का स्कोर 336/6 है. यहां से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर हासिल करना चाहेगी.

0/Post a Comment/Comments