Finn Allen Century: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन (Finn Allen) बेहद तूफानी फॉर्म में हैं। एलन ने बुधवार 17 जनवरी को पाकिस्तान (NZ vs PAK 3rd T20) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में 62 गेंदों पर 16 छक्के और 5 चौके ठोककर लगभग 220 की स्ट्राइक रेट से 137 रन ठोके। इतना ही नहीं, इसके अलावा दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने 41 गेंदों पर 74 और पहले टी20 मुकाबले में 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली थी। यही वजह है अब फैंस के मन में ये सवाल है कि ये धाकड़ बल्लेबाज़ आखिर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में किस टीम का हिस्सा है।
अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आपको बता दें कि फिन एलन आईपीएल 2024 में किसी भी टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि फिन एलन ने अपना नाम ऑक्शन में तो भेजा था, लेकिन किसी भी टीम ने उनके नाम पर बोली नहीं लगाई और वो महज 75 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए।
RCB ने समझा था फ्लावर
गौरतलब है कि फिन एलन तीन साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा था, लेकिन इस दौरान आरसीबी की मैनेजमेंट ने उन्हें सिर्फ एक फ्लावर समझा। यानी इन तीन सालों के दौरान फिन एलन को एक भी मुकाबला आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला और वो सिर्फ और सिर्फ आरसीबी के लिए बेंच गर्म करते नजर आए।
आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने फिन एलन को रिलीज कर दिया और अब कहीं ना कहीं एलन ने अपनी तूफानी फॉर्म दिखाकर ये साबित कर दिया है कि वो कभी भी एक फ्लावर नहीं हमेशा से एक फायर थे।
फिन एलन के टी20 आंकड़ें
आपको बता दें कि फिन एलन पर न्यूजीलैंड क्रिकेट मैनेजमेंट ने खूब भरोसा जताया है। वो अब तक 38 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 165.05 की स्ट्राइक रेट से 1025 रन बनाए हैं। वो इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं।
Post a Comment