सचिन तेंदुलकर के परिवार में पसरा दुखों का मातम, बेटी सारा के लिए पुलिस में दर्ज हुई FIR, शुभमन का भी बढ़ा पारा

 


Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। फैंस उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं, क्योंकि उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

हालांकि, सचिन (Sachin Tendulkar) और उनका परिवार इन दिनों एक बड़ी मुश्किल में फंसा हुआ है, जिसके कारण उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी है। इस पूरे मामले से सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर का भी जुड़ा हुआ है। आइये आपको पूरी खबर की विस्तार से जानकारी देते हैं –

डीपफेक वीडियो का शिकार हुआ Sachin Tendulkar का परिवार

सचिन तेंदुलकर का परिवार डीपफेक वीडियो का शिकार हुआ है। दो दिन पहले सचिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुद इस बात की जानकारी दी थी कि किसी ने उनका डीपफेक वीडियो बनाया है। उन्होंने टेक्नोलॉजी के गलत उपयोग पर चिंता भी व्यक्त की।

फेक वीडियो में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को गेमिंग से जुड़े एक ऐप का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वे ऐप की खूबियों के बारे में भी विस्तार से बताते हैं। वे कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं था कि पैसा कमाना इतना आसान हो गया है और उनकी बेटी भी इसका उपयोग करती है। सचिन ने खुद इस वीडियो को शेयर किया और आप भी नीचे इसे देख सकते हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के इस डीपफेक वीडियो मामले में मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने गेमिंग एप्लिकेशन और वीडियो पब्लिश करने वाले फेसबुक पेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई साइबर सेल ने सचिन तेंदुलकर के PA रमेश पारधे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 500 और IT की धारा 66 (A) के तहत शिकायत दर्ज की है।

आपको बता दें कि पिछ्ले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के भी डीपफेक वीडियो सामने आए हैं। इनमें से कुछ ने शिकायत भी दर्ज कराई है। मगर जिस रफ़्तार से इन मामलों में तेजी आ रही है, वह चिंताजनक है और पुलिस को इसके लिए कड़ा एक्शन लेने की आवश्यकता है।

0/Post a Comment/Comments