सचिन की सेना ने युवराज की टीम को चटाई धूल, आखिरी ओवर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, इरफान पठान ने भाई की गेंद पर छक्का जड़ जिताया मैच

 


OWOF CUP 2024: गुरुवार 18 जनवरी को वन वर्ल्ड वन फैमिली कप 2024 खेला गया। सचिन तेंदुलकर वन वर्ल्ड की कमान संभाल रहे थे। तो वहीं युवराज सिंह के हाथों में वन फैमिली की जिम्मेदारी थी। इस धमाकेदार मुकाबले को सचिन की टीम वन वर्ल्ड (OWOF CUP 2024) ने 4 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वन वर्ल्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वन फैमिली की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वन वर्ल्ड ने एक गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पहले खेलकर युवराज की टीम ने बनाए इतने रन

साई कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु में वन वर्ल्ड वन फैमिली कप 2024 (OWOF CUP 2024) के तहत सचिन तेंदुलकर की टीम वन वर्ल्ड और युवराज सिंह की टीम वन फैमिली आमने-सामने थी। सिक्का उछला और वन वर्ल्ड के पक्ष में गिरा। कप्तान सचिन ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलने उतरी वन फैमिली की शुरुआत धमाकेदार रही। उनके सलामी बल्लेबाजों डेरेन मैडी (51) और रॉमेश कालुवितारना (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 39 रन ठोके। हालांकि इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। आखिर में युसूफ पठान ने 24 गेंदों में 38 तो वहीं युवराज सिंह ने 10 गेंदों में 23 रन ठोके। इन पारियों के दम पर वन फैमिली ने वन वर्ल्ड के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा।

सचिन की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया

वन वर्ल्ड वन फैमिली कप 2024 (OWOF CUP 2024) में युवराज सिंह की टीम वन वर्ल्ड ने सचिन की टीम वन फैमिली के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में वन वर्ल्ड को उनके सलामी बल्लेबाजों सचिन (27) और नमन ओझा (25) ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 31 रन जोड़े। इन दोनों के बाद अल्वीरो पीटरसन ने 50 गेंदों में 74 रन ठोके। हालांकि इसके बाद वन फैमिली ने विकेट चटकाकर मैच में वापसी की कोशिश की। आखिरी ओवर में वन फैमिली को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। यूसुफ पठान के इस ओवर में उनके भाई इरफान पठान ने पाचवीं गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिता दिया।

0/Post a Comment/Comments