Yuvraj Singh जैसे खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
भारत व पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तो दर्शकों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों ही क्रिकेट जगत की दो दिग्गज टीमों में से एक हैं। ऐसे में इनकी टक्कर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। एक बार फिर इन दो देशों के खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे। हालांकि वह अपने देश की तरफ से नहीं, बल्कि एक लीग में जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की, जो इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स लीग में खेलने वाले हैं।
🏏 Legends Yuvraj Singh, Shahid Afridi, and Kevin Pietersen set for ECB-sanctioned T20 extravaganza in World Championship of Legends at Edgbaston from July 3! 🌟🔥 🇮🇳🇵🇰🏴🏏
— Machaao For Cricket (@MachaaoApp) January 27, 2024
Courtesy: WCL
.
.#WCL #YuvrajSingh #ShahidAfridi #KevinPietersen pic.twitter.com/Lfq6bUHRcU
इस दिन होगा टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज
ईसीबी द्वारा स्वीकृत टी20 महाकुंभ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में युवराज सिंह (Yuvraj Singh), शाहिद अफरीदी के साथ-साथ इंग्लैंड के केविन पीटरसन धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि एजबेस्टन में इसका आयोजन किया जाएगा। 3 जुलाई से इसका धमाकेदार आगाज होगा। इस लीग में क्रिकेट जगत के और भी कई पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान में खेल रहे धाकड़ क्रिकेटर खेलने वाले हैं। इस वजह से क्रिकेट का रोमांच कई गुना अधिक बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं, फैंस को एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
Post a Comment