Suryakumar Yadav : भारतीय टीम की अगली सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जानी है,जिसके लिए 7 जनवरी 2024 को देर शाम भारतीय टीम के 16 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान किया गया है। भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज एवं दुनियाँ के नंबर एक टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट के कारण इस शृंखला से बाहर है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी की भारतीय बल्लेबाज इस शृंखला से बाहर जरूर रहेंगे लेकिन वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते है लेकिन अब इनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है,इन्हे अब सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है।
Suryakumar Yadav की होगी सर्जरी
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 टी20 मैचों की शृंखला के दौरान चोट लगी थी। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें सामने आ रही है की भारतीय बल्लेबाज को हर्निया की सर्जरी करानी पड़ सकती है। जिसके बाद उन्हे पूरी तरह से ठीक होने में 8 से 9 हफ्तों का समय लग सकता है।
फैंस इसे भारतीय टीम (Team India) के साथ उनकी आईपीएल फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) दोनों ही टीमों के लिए झटका मान रहे है लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है की सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने से ठीक पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
T20 World Cup में सूर्यकुमार यादव पर होगा बड़ा दारोमदार
भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे है लेकिन यह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव विश्व कप 2023 में अपने बल्ले से भले ही बड़ा योगदान नहीं दे पाएं हो लेकिन टी20 विश्व कप में इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की हर भारतीय की उम्मीद होगी। सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले टी20 विश्व कप में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारतीय टीम उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गई थी।
Post a Comment