AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिन में वेस्टइंडीज को हराया पहला टेस्ट, हेड और हेजलवुड बने जीत के हीरो

 


Australia vs West Indies 1st Test: ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक औऱ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हेड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

तीसरे दिन वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 76 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से टीम ने 120 रन बनाए। किर्क मैकेंजी ने 26 रन, जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन, जोशुआ दा सिल्वा ने 18 रन की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट, मिचेल स्टार्क औऱ नाथन लियोन ने 2-2 विकेट, वहीं कप्तान कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट हासिल किया।

पहली पारी में मिली 95 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 रन का लक्ष्य मिला, जिसे मेजबान ने 6.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। हालांकि जीत से 2 गेंद पर शमर जोसेफ की गेंदबाजी पर उस्मान ख्वाजा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद किर्क मैकेंजी (50) और शमर जोसेफ (36) की पारियों की बदौलत पहली पारी में 188 रन बनाए थे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड औऱ कमिंस ने 4-4 विकेट लिए थे। 

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने हेड के शतक के दम पर 283 रन बनाकर अहम बढ़त हासिल की। हेड ने अपना सातवां शतक बनाते हुए 134 गेंदों में 12 चौकों और 3 छ्क्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली।  वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में डेब्यू मैच खेल रहे शमर जोसेफ मे 5 विकेट चटकाए।

0/Post a Comment/Comments