भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा बनी डीएसपी, योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित, तो इनाम में दिए 3 करोड़ रूपये


Deepti Sharma: भारत की मशहूर महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएसपी बनाया है। इसके साथ ही उन्हें 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि भी दी गई है. 28 जनवरी रविवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया. दीप्ति को मिले सम्मान के बाद परिवार और शहरवासियों में खुशी की लहर है. उन्होंने पिछले साल भारत के लिए बहुत ही शानदार क्रिकेट खेला है.

Deepti Sharma ने एशियन गेम्स में लहराया था तिरंगा

चीन में आयोजित एशियन गेम्स में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली पदक विजेता दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी गई। साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट पारुल चौधरी को डिप्टी एसपी पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया. पारुल चौधरी को पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी का पद मिला है. उनकी पहली पोस्टिंग अभी तय नहीं हुई है. सम्मान समारोह के दौरान स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मान राशि भी दी गई।

Deepti Sharma को चुना गया क्रिकेटर ऑफ द ईयर

हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने भी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। 2019 के बाद पहली बार बोर्ड ने खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए हैं. हैदराबाद में आयोजित इस समारोह में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को वर्ष 2023 के लिए महिला वर्ग में भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा के साथ-साथ पूनम यादव और प्रीति डिमरी भी भारतीय महिला क्रिकेट के लिए खेल चुकी हैं। भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और रेलवे टीम की चयनकर्ता हेमलता काला ने पहली बार आगरा से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

0/Post a Comment/Comments