Tilak Varma: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए पिछला कुछ समय काफी शानदार रहा है। उन्हें साल 2023 में टीम इंडिया की तरफ से टी20 और वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके अलावा वह एशिया कप 2023 और एशियन गेम्स 2023 में भी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने बेहतरीन बैटिंग कौशल के चलते बेहद कम समय में टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो इतने कम समय में ऐसा कर पाते हैं। इसी बीच तिलक (Tilak Varma) ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में भी अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए बेहतरीन शतक ठोक दिया।
Tilak Varma ने अब टेस्ट में भी बल्ले से मचाया धमाल
टीम इंडिया की तरफ से टी20 और एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 21 वर्षीय खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने रेड बॉल क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। दरअसल बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अफगानिस्तान सीरीज के बाद सीधा रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) पहुंचा। वहां पहुंचकर हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ पहली ही पारी में उन्होंने कमाल कर दिया। तिलक ने 111 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्कों की मदद से 103 रन ठोक दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.79 का रहा।
सिक्किम के खिलाफ अच्छी स्थिति में पहुंची हैदराबाद
रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में हैदराबाद और सिक्किम एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी। इस मैच की अगर बात करें तो सिक्किम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उनकी पहली पारी केवल 79 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 463 रन बनाकर घोषित कर दी। उनकी ओर से तिलक वर्मा (Tilak Varma) के अलावा तन्मय अग्रवाल (137) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में सिक्किम ने दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक 6 विकेट खोकर 161 रन बना लिए थे। हैदराबाद की स्थिति इस मैच में काफी मजबूत नजर आ रही है।
Post a Comment