अश्विन और जडेजा ने बतौर जोड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों ने साथ में खेले गए 50 मैच में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में दोनों ने अनिल कुंबले औऱ हरभजन सिंह की जोड़ी को पीछे छोड़ा। इन दोनों दिग्गजों ने साथ में खेले गए 54 टेस्ट मैच में मिलकर 501 विकेट लिए थे।
बता दें कि बतौर जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड़ की जोड़ी के नाम है। एंडरसन औऱ ब्रॉड ने साथ में खेले गए 138 टेस्ट में 1039 विकेट लिए थे।
इस मुकाबले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। Indian Team इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है। अश्विन औऱ जडेजा के अलावा स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, Mohammad Siraj।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।
Post a Comment