भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बीते रविवार, 3 दिसंबर को टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जो कि बेहद रोमांचक रहा और इंडियन टीम ने आखिरी ओवर में ये मैच 6 रनों से जीत लिया। इसी बीच मैथ्यू वेड बेहद नाखुश नज़र आए और अंपायर से बहस करते कैमरे में कैद हुए। दरअसल, मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का मानना था कि अर्शदीप (Arshdeep Singh) की पहली गेंद वाइड थी लेकिन उन्हें अंपायर का साथ नहीं मिला जिस वजह से वो नाराज हो गए।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अर्शदीप ने एक बाउंसर गेंद फेंका था जिस पर वेड पुल शॉट मारना चाहते थे। ये गेंद काफी ज्यादा ऊंचा था जिस वजह से वेड बॉल को बैट से कनेक्ट नहीं कर सके। यही वजह थी उन्होंने अंपायर से वाइड गेंद की मांग की, लेकिन अंपायर की तरफ से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला।
Mathew Hyden: That is definitely Wide.
— Rehman Rafiq (@RehmanRafiq18) December 3, 2023
But, Indian Umpire did not give.😂
Level of Umpiring.😝#INDvsAUS #MathewWade #sundayvibes #Umpire pic.twitter.com/L0lLA8hgt6
वेड बीच मैच में अंपायर पर काफी भड़क गए क्योंकि ये मैच का निर्णायक समय था और आखिरी ओवर से ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 10 रनों की दरकार थी। आपको बता दें कि सिर्फ वेड ही नहीं, बल्कि कमेंटेटर मैथ्यू हेडन भी यही मान रहे थे कि अर्शदीप का गेंद वाइड है। फैंस भी इस घटना पर रिएक्शन दे रहे हैं और अंपायर पर इल्जाम लगाते हुए कह रहे हैं कि ये एक इंडियन अंपायर था जिस वजह से उन्होंने ये किया।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंडिया ने श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था जिसके जवाब में उनकी टीम सिर्फ 154 रन ही बना सकी। ये मैच भारत ने 6 रनों से जीता और इसी के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज भी 4-1 से जीतकर अपने नाम कर ली।
एक टिप्पणी भेजें