क्या T20 वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे संजू और चहल? सेलेक्टर्स का प्लान आखिर है क्या


 बीते गुरुवार (30 नवंबर) को बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया। चयनकर्ताओं द्वारा वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम का चुनाव किया जा चुका है और ओडीआई साइड में संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की भी वापसी हुई है। ICT फैंस इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडियन टीम में देखकर काफी खुश है, लेकिन आपको बता दें कि जो दिख रहा है वो उतना खुश होने जैसा बिल्कुल नहीं है।

दरअसल, बीते समय में देखा गया है कि संजू और चहल को सेलेक्टर्स ने बहुत ज्यादा मौके नहीं दिये हैं। भले ही अब उनकी ओडीआई टीम में वापसी हुई है, लेकिन आपको ये भी जान लेना चाहिए कि आगामी समय में इंडियन टीम बहुत ज्यादा ओडीआई मुकाबले नहीं खेलने वाली है। इतना ही नहीं, अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जिसके लिए सभी टीमें तैयारी करना शुरू कर चुकी है, लेकिन इंडियन टी20 टीम में संजू या चहल दोनों ही दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।

आपको ये भी बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा चहल और संजू सैमसन को वनडे टीम में चुना गया है जबकि अब सभी की निगाहें अपनी टी20 टीम को मजबूत करने पर है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप नज़दीक है। वहीं हाल ही में जब 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला गया था, उससे पहले संजू और चहल को इंडियन ओडीआई साइड में मौके नहीं मिले।

कहीं ना कहीं ये संकेत है कि सेलेक्टर्स इन दोनों ही खिलाड़ियों को बैकअप ऑप्शन की तरह देख रहे हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप पूरा हुआ है जिसके बाद अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम देने के लिए चयनकर्ताओं ने संजू और चहल को टीम में जगह दी है। ऐसे में फैंस ये चाहेंगे कि ये दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करे जिसके चलते सेलेक्टर्स टी20 टीम में भी एक बार फिर उनके नाम पर विचार करने को मजबूर हो जाए।

0/Post a Comment/Comments