टी10 लीग में अभिमन्यु मिथुन ने एक बहुत बड़ा नो बॉल फेंका जिसे देखकर अब फैंस उन्हें इंडिया का मोहम्मद आमिर कह रहे हैं।
अबू धाबी टी10 लीग में बीते शनिवार, 2 दिसंबर को एक हैरान करने वाली घटना देखने को मिली। दरअसल, यह मुकाबला चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान नॉर्दन वॉरियर्स के तेज गेंदबाज़ अभिमन्यु मिथुन ने एक ऐसा बड़ा नो बॉल फेंका जिसे देखकर अब सभी फैंस सोशल मीडिया पर अभिमन्यु मिथुन को इंडिया का मोहम्मद आमिर कह रहे हैं।
यानी फैंस के द्वारा इंडियन बॉलर अभिमन्यु मिथुन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिमन्यु को एक बहुत बड़ी नो बॉल करते हुए देखा जा सकता है। यही वजह है फैंस का मानना है कि ये टी10 लीग में उन्होंने मैच फिक्स किया था।
What's happening in the T10 League? 🤦🏽♂️🤦🏽♂️ #AbuDhabiT10
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 2, 2023
pic.twitter.com/FGcbshIhPz
आपको ये भी बता दें कि क्रिकेट के खेल पर कई बार मैच फिक्सिंग का कलंक लगा है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर भी इसके आरोपी रहे हैं। यही वजह है क्रिकेट फैंस को मिथुन की ये नो बॉल देखकर एक बार फिर मोहम्मद आमिर की याद आई है। अभिमन्यु मिथुन ने जो नो बॉल फेंकी है उस पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं।
Amir moment by Abhimanyu Mithun 👀
— Sann (@san_x_m) December 2, 2023
Disappointed to see this from someone like Abhimanyu Mithun who was once a domestic stalwart for Karnataka!
#AbuDhabiT10 #NoBall pic.twitter.com/RRFXxGjAnr
A no ball with barest margin in Abu Dhabi T-10 league 👉
— Sports Production (@SportsProd37) December 2, 2023
Bowler : Abhimanyu Mithun
T10 league could well be fixed pic.twitter.com/zir7Z6E1Oj
ये भी जान लीजिए कि मिथुन पर मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग के आधिकारिक तौर पर कोई भी आरोप नहीं लगे हैं, ऐसे में हो सकता है कि ये उनसे गलती से हुआ हो। बात करें इस मुकाबले कि तो नॉर्दर्न वॉरियर्स को पहले बैटिंग करने का न्यौता मिला था जिसके बाद उन्होंने 10 ओवर में 106 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ब्रेव्स की टीम ने 9.4 ओवर में 107 रन बनाकर जीत हासिल की।
Post a Comment