SA vs IND: ‘साई सुदर्शन अगले 15 सालों तक...’ युवा बल्लेबाज की तारीफ में इरफान पठान ने कही बड़ी बात

 


भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से हो गया। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अफ्रीकी टीम को उन्हीं के घर में 8 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में भारत के लिए डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। जोहान्सबर्ग के न्यू वॉन्डर्स मैदान पर हुए इस मैच में सुदर्शन ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अपने पहले इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जड़ साई सुदर्शन ने कई क्रिकेट दिग्गजों को अपना फैन बना लिया। अब पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने साई सुदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस बल्लेबाज की तारीफ में कहा कि, ‘अगर कोई दक्षिण अफ्रीका की पिच पर इस तरह की बल्लेबाजी करता है तो आप यह समझ लीजिए कि आपने एक ऐसे बल्लेबाज को खोज लिया है जो भारत के लिए अगले 10 से 15 सालों तक खेल सकता है। यह एक शुरुआत है पर उन्होंने शानदार आगाज किया। पहली गेंद पर पहला चौका आया उसने शानदार शुरुआत की।’

इरफान पठान ने साई सुदर्शन की तकनीक की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ‘जब आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते है तो वह सीधा रहते हैं। वह शॉर्ट गेंद को अच्छी तरह से खेलते हैं। अपने पैरों का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं। तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों के खिलाफ पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। स्वीप शॉट लगाते हैं। अगर तेज गेंदबाज की गेंद में गति नहीं होती है तो वह बाहर निकलकर उसमें गति लाते हैं। वह एक परिपक्व बल्लेबाज हैं।’

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में साई सुदर्शन ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए और 55 रनों की पारी खेली। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए।

0/Post a Comment/Comments