IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 उनका आखिरी आईपीएल होने वाला है. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस आईपीएल के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) का एक बड़ा दिग्गज खिलाड़ी है जो इस आईपीएल के बाद संन्यास ले लेगा. इस दिग्गज ने भारतीय क्रिकेट में एक नए दौरे की शुरुआत की है. उनके जाने के बाद सभी क्रिकेट फैंस की आंखों में आंसू आने वाले हैं.
IPL 2024 में आखिरी बार खेलता नजर आएगा ये दिगज्ज
हम जिस दिग्गज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो आखिरी बार आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलेगा वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं। धोनी ने भारतीय क्रिकेट में अपना एक अध्याय जोड़ा है. पिछले आईपीएल में घुटने की चोट के बावजूद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई। लेकिन आईपीएल 2024 उनका आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है. धोनी अभी 42 साल के हो गए हैं. ऐसे में इस उम्र में क्रिकेट खेलना बहुत बड़ी बात है. अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वह इस आईपीएल के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं.
Team India को दिए कई यादें
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को कई यादें दी हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया. इसके बाद 2011 में उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद 2013 में एक बार फिर टीम ने उनकी कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी जीती. धोनी को भारतीय क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. और शायद यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में खेला था, जिसमे वो रन आउट हो गए थे। ये पल क्रिकेट फैंस के लिए बेहद दुखद पल था. एक बार फिर धोनी अपने संन्यास से कई फैंस की आंखों में आंसू लाने वाले हैं.
Post a Comment