IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी,इसको लेकर क्रिकेट के सबसे बड़ी लीग की फ्रेंचाईजियाँ अपने-अपने टीम प्रबंधन के साथ मिलकर रणनीतियाँ बना रही है। इसी बीच फैंस के बीच टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे खिलाड़ी की चर्चा हो रही है,जो आईपीएल के पिछले सत्र में पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था। जिसके बाद उसकी फ्रेंचाईजी ने अपने स्क्वाड से रिलीज कर दिया था,अब वह खिलाड़ी आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में शामिल होने जा रहा है।
IPL 2024 Auction में शामिल हो रहा फ्लॉप खिलाड़ी
आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी शामिल होने जा रहा है,जिसका आईपीएल के पिछले सत्र में प्रदर्शन बहुत बुरा रहा था। हम जइस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव है। जो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे,आईपीएल के पिछले सत्र में बल्लेबाजों ने इनकी जमकर पिटाई की थी।
उमेश यादव आईपीएल में 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ शामिल हो रहे है। ऐसे में फैंस का ऐसा मानना है की खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज को इतनी बड़ी रकम देकर कोई भी आईपीएल टीम अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहेगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है की उमेश यादव इस बार आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते है।
उमेश यादव का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav) पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। आईपीएल 2023 के दौरान इन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 9.95 की ईकानमी रेट से 189 रन खर्च किए और केवल 1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। उमेश यादव का आईपीएल इतिहास का यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा था।
अब उमेश यादव के आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में बिकने के बहुत काम चांस है। आईपीएल 2023 समाप्त होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया कि ओर से खेले थे,वहाँ पर भी इनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। जिसके कारण इन्हे टीम इंडिया (Team India) से भी बाहर कर दिया गया। अब फैंस का ऐसा मानना है की यह जल्द ही सन्यास का ऐलान कर सकते है।
Post a Comment