Australia vs West Indies Test 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जेसन होल्डर टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इसलिए इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 15 सदस्यीय टीम में बल्लेबाज ज़ाचरी मैकास्की, विकेटकीपर टेविन इमलाच, ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज और केविन सिंक्लेयर के साथ-साथ तेज गेंदबाज अकीम जॉर्डन और शमर जोसेफ को जगह मिली है।
तेज गेंदबाज जेडन सील्स कंधे की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए टेस्ट टीम में शामिल ना होने का फैसला लिया।
बता दें कि 1997 से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है। उसके बाद से अभी तक 16 में से 14 टेस्ट में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया औऱ वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 17 जनवरी से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोटी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, ज़ाचरी मैकास्की।
Post a Comment