टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे विराट कोहली, BCCI के अधिकारी ने खुद किया खुलासा, बताई बड़ी वजह


Virat Kohli: बीसीसीआई ने बीते दिनों साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। बता दें कि यहां भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे व टी20 टीम में रोहित शर्मा व विराट कोहली शामिल नहीं हैं। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद बोर्ड से आराम मांगा था। हालांकि इन सबके बीच इन दोनों खिलाड़ियों के अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर संशय बन गया है। इसी दरमियां कोहली (Virat Kohli) के खेलने की पुष्टि हो गई है।

Virat Kohli का शानदार रहा विश्व कप 2023

विराट कोहली (Virat Kohli) का आईसीसी विश्व कप 2023 काफी शानदार गुजरा। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहले नंबर पर कायम रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 11 मुकाबलों में 95.62 की बेहतरीन औसत के साथ 765 रन बनाए। बता दें कि इसमें उन्होंने तीन शानदार शतक लगाए। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद उन्होंने बीसीसीआई से आराम मांगा जो उन्हें मिल भी गया। कोहली (Virat Kohli) अब सीधे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे Virat Kohli

अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के इस टूर्नामेंट में खेलने पर कई सारे सवाल उठने लगे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कोहली (Virat Kohli) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेलने के राज से पर्दा उठा दिया। उन्होंने बताया कि “किंग” कोहली निश्चित तौर पर भारत की तरफ से खेलेंगे।

0/Post a Comment/Comments