WATCH: स्टीव स्मिथ शायद खुद को कभी नहीं माफ कर पाएंगे, रिव्यू ले लेते तो बच जाते

 


वर्ल्ड कप 2023 में स्टीव स्मिथ का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था और भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उनका बल्ला नहीं चला। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्मिथ चूक गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। स्मिथ ने डीआरएस लेने की सोची थी लेकिन ट्रेविस हेड ने उन्हें ये रिव्यू लेने के लिए ज़ोर नहीं दिया और वो पवेलियन की तरफ चलते बने।

हालांकि, जब बाद में टीवी रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि स्मिथ नॉटआउट थे क्योंकि उनका इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ था लेकिन स्मिथ ने रिव्यू ही नहीं लिया और उनका ये फैसला ना सिर्फ उनको भारी पड़ा बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी एक बड़ा झटका दे गया। जब स्मिथ टीवी रिप्ले देखेंगे तो शायद वो अपने आप को अपने इस फैसले के लिए कभी माफ नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका ये एक फैसला उनकी टीम को वर्ल्ड कप हरा सकता है। आप उनके विकेट का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, अगर विराट कोहली और केएल राहुल की जुझारू पारियां ना होतीं तो भारत 200 के पार भी ना पहुंच पाता।

विराट कोहली ने आउट होने से पहले 53 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर आउट होने से पहले 107 गेंदों में 66 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 31 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि भारत एक बार फिर से 300 के पार जाएगा लेकिन रोहित के जाते ही मैच पूरी तरह से पलट गया और भारत लगातार विकेट गंवाता रहा जिसके चलते अंत में सिर्फ 240 रन ही बन पाए।

0/Post a Comment/Comments