आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। ये भारत की 8 मैचों में लगातार 8वीं जीत है और इस जीत के साथ ये भी सुनिश्चित हो गया है कि भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर ही फिनिश करेगा। हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम को भी इस हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि वो पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। हालांकि, ये हार उनके लिए एक रिएलिटी चैक जरूर लेकर आई।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से भारत को तूफानी शुरुआत दी लेकिन वो 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने अपनी इस तेज़तर्रार पारी के दौरान 6 चौके और 2 लंबे छक्के भी लगाए। रोहित ने जो प्लेटफॉर्म भारत को दिया उसी के चलते टीम इंडिया 300 के पार पहुंचने में सफल रही। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर रोहित शर्मा के विकेट फेंकने से खुश नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि अगर रोहित 20-25 ओवर खड़े रहते तो भारत 430 से भी ज्यादा रन बनाता।
इसके साथ ही अख्तर ने ये भी दावा किया कि अगर रोहित शर्मा तबरेज़ शम्सी के आने तक टिके रहते तो वो उन्हें कम से कम 20 छक्के लगाते। ज़ी न्यूज़ पर बोलते हुए, पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “रोहित शर्मा के पास हर शॉट है, अगर तबरेज़ शम्सी ने रोहित शर्मा को ऐसी गेंदें फेंकी होती, तो रोहित ने उन्हें कम से कम 15 से 20 छक्के मारे होते। अगर वो अधिक ओवर खेलते तो भारत का स्कोर 430+ होता।”
आगे बोलते हुए शोएब अख्तर ने कहा, “मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि वो मौजूदा विश्व कप में पांच शतक बना सकता था, लेकिन ये थोड़ा निराशाजनक है कि उसने ऐसा नहीं किया। मैं समझता हूं कि वो कप्तान हैं और उनकी आक्रामक खेल शैली विराट कोहली और निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की नींव रखती है। मैं वास्तव में आशा करता हूं कि वो जल्द ही एक बड़ा शतक बनाएगा।''Shoaib Akhtar said If Rohit Sharma would have faced shamsi today he would have hit him for 20 sixes 🤣pic.twitter.com/uen7uETAiT
— Ansh Shah (@asmemesss) November 5, 2023
एक टिप्पणी भेजें