ODI World Cup 2023: जारी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा में शामिल जसप्रीत बुमराह चोट के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इतना हि नहीं बुमराह वनडे विश्व कप 2023 में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
हाल हि में बुमराह ने पिछले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे और स्टार बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन वापस भेज दिया था। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने स्टार तेज गेंदबाज की शाहीन शाह अफरीदी से तुलना करते हुए एक हैरत करने वाला बयान दिया है।
बुमराह इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं गेंदबाज है -वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के पास जो पेस अटैक है, उससे वह बेहतर हैं। उनका खेलना संदिग्ध था क्योंकि उन्होंने 2022 वर्ष का अधिकांश समय चोट के साथ बिताया था, लेकिन अपनी वापसी के बाद से, बुमराह ने भारतीय तेज आक्रमण का नेतृत्व किया है।
अकरम बुमराह से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उसे इस समय 'दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज' करार दिया। जहां बुमराह की तुलना अक्सर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी से की जाती रही है, वहीं अकरम ने उस बहस को खत्म कर दिया है। वसीम अकरम ने दावा किया कि नई गेंद को संभालने के मामले में बुमराह उनसे बेहतर हैं।
गौरतलब है कि वसीम ने ए-स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, "बुमराह इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। हर स्किल में टॉप पर। उनके पास नियंत्रण, गति, विविधता, सब कुछ है। जो उनको एक एक पूर्ण गेंदबाज बनाती है। उनकी गेंदबाजी देखने का आनंद आता है।
"जब बुमराह विकेट के चारों ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंद को सीम पर मार रहे हैं... और जब वह क्रीज के बाहर से गेंदबाजी कर रहे हैं, तो बल्लेबाज को लगेगा कि गेंद अंदर आ रही है। वह उस कोण से खेलेंगे।" लेकिन गेंद पिच से टकराती है और अंदर आने के बजाय दूर चली जाती है।
अधिकांश समय, आप पिटने वाले होते हैं। जब मैं नई गेंद से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को इस तरह की आउटस्विंगर गेंदबाजी करता था, तो कभी-कभी मैं ऐसा नहीं कर पाता था। या तो गेंद पर नियंत्रण रखें। लेकिन नई गेंद पर बुमराह का नियंत्रण मुझसे बेहतर है।" बता दें कि भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के साथ है।
यहां देखिए वीडियो
“Bumrah has got better control with the new ball than myself” - The Greatest of All Time Wasim Akram
— Shubham (@shubhamg23) October 29, 2023
you wont get a higher praise than this @Jaspritbumrah93 , keep shining 🇮🇳 pic.twitter.com/6EZGk3zTRf
Post a Comment