भारत (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने लीग स्टेज के सभी मैच जीतकर एक नया कीर्तिमान बनाया है, लेकिन अब बारी सेमीफाइनल मैच की है। पिछले 2 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक तो बड़ी शान से पहुंची थी, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में टीम इंडिया सवाल उठ रहे हैं कि यह टीम दबाव वाले मैच में बिखर जाती है, और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती। इस कारण से बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच के लिए कुछ खास मंत्र बताया है। उन्होंने ट्विटर पर किए एक पोस्ट में लिखा कि,
"हमारी टीम सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है। इस दबाव को झेलने के लिए मेरे पास दो बाते हैं, हालांकि, अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि उन्हें किसी भी ज्ञान की जरूरत है। याद रखें, कि अभी का क्षण ही सबसे अच्छा शॉट है, और सिर्फ यही आपके पास है। आपको इसी में रहना है। आपकी दिनचर्या ही आपका संकल्प है - यही चीज आपके दबाव को प्रदर्शन में बदल देगी। आपको सिर्फ इतना ही करना है। आपको इसी में कायम रहना है, लेकिन जरूरत पड़ने पर जोखिम उठाने से डरना भी नहीं है, और जब स्थिति की जैसी मांग हो, उसी में ढल जाएं।"
उन्होंने दोपहर की धूप और छाया का उदारहण देकर समझाया कि, "परेशानी? यह इतिहास रचने वाले व्यक्तियों के लिए सिर्फ एक शब्द है। इसलिए जब चीजें मुश्किल हो जाती है, तो वो ज्यादा देर तक मुश्किल रहती नहीं है। वह सिर्फ थोड़ी देर तक मुश्किल रहती है, और फिर एक नया कीर्तिमान बनाती है। अंत में कहूंगा कि, दबाव दोपहर की धूप में आपकी छाया की तरह है - यह दिखने में बड़ी हो सकती है, लेकिन एक क्रिकेट बॉल जितनी भी भारी नहीं हो सकती। इससे आप भागो मत, इसे अपनाओ, इससे हाई-फाई करो, और फिर देखों कि आप इसी के साथ पिच पर नाचना सीख जाओगे। इसलिए आप आगे बढ़ो, इसे (दबाव को) मैदान के बाहर फेंक दें, लेकिन याद रखें कि अगर आप अपने आपको किसी मुश्किल परिस्थिति में पाते हैं, तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे एक गहरी सांस और शांत सिर ठीक ना कर पाए।"As the boys in blue gear up for the semi-final, here's my two cents on handling pressure - though not that they need any lessons on pressure, given their amazing performances so far.
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) November 13, 2023
Remember, the present moment is like a perfect shot - it's all you've got. Stay in it. Your…
आपको बता दें कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच बुधवार, 15 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था।
Post a Comment