CWC 2023 : ‘वर्ल्ड कप फाइनल में मोहम्मद सिराज के अंदर वो आग नहीं दिखी’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

 


भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और पूरे देश को अपने अगले वर्ल्ड कप खिताब के लिए अब चार सालों का और इंतजार करना होगा। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी भारतीय टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को लेकर बड़ा बयान दिया है। हॉग ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में सिराज के अंदर वो आग नजर नहीं आई।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मोहम्मद सिराज को लेकर बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा कि, ‘वर्ल्ड कप फाइनल में जीत और हार के बीच अंतर मोहम्मद सिराज रहे हैं। मैं उन्हें लेकर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहता। उन्होंने फाइनल से पहले हर मैच में गेंदबाजी की शुरुआत की थी। उनके बेस्ट प्रदर्शन को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। पर फाइनल में उसकी गेंदबाजी में वह आग नहीं थी जिसके लिए हम मोहम्मद सिराज को जानते हैं।’

ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि, 'इस बात में पर फंस कर मत रहिए क्योंकि वह भविष्य में भारतीय टीम का एक बड़ा हिस्सा बनने जा रहा है। जब अगला मौका आएगा और भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगी तो वही विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा।'

वहीं उन्होंने फैंस को भी खास सलाह देते हुए कहा कि, 'मैं जानता हूं कि कई सारे भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए नतीजे से दुखी हैं। पर आप टीम से बहुत ज्यादा नाराज मत हो। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है।'

आपको बता दें कि फाइनल से पहले भारतीय टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में 10 मुकाबले खेले इन सभी मैचों में कोई भी टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो सकी।

0/Post a Comment/Comments