CWC 2023: "मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे" - भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर पाकिस्तान से आया बयान


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की जमकर तारीफ की। लतीफ़ ने शमी को वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया।

33 वर्षीय मोहम्मद शमी को भारत की शुरूआती मैचों की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट उनके लिए मौका बनकर आई और उन्होंने आते ही अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के कारण उन्होंने टूर्नामेंट में कम मैच खेलने के बावजूद सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया।

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में अपने पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपने चयन को सही साबित किया और इसके बाद मैच दर मैच उनका प्रदर्शन बेहतरीन होता गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी शमी की घातक गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम को 70 रन से जीत मिली थी और उन्होंने एक वनडे मुकाबले में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

दाएं हाथ के गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में सात मैचों की सात पारियों में 10.70 की औसत और 5.26 के इकोनॉमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किये, जो किसी भी भारतीय द्वारा एक संस्करण में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया।

मोहम्मद शमी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे - राशिद लतीफ़

पीटीआई के हवाले से, राशिद लतीफ़ ने कहा कि शमी वर्ल्ड कप में भारत लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा,

आप देखिये कि वह किस तरह आये और कितना अच्छा प्रदर्शन किया। मेरी राय में वह इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे।

मोहम्मद शमी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। हालाँकि, फाइनल में उनको सिर्फ एक विकेट मिला और नई गेंद से उनकी गेंदबाजी में नियंत्रण की कमी दिखी थी। इसके बावजूद, पूरे टूर्नामेंट में उनके अच्छे प्रदर्शन पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments