Karva Chauth 2023: कल 1 नवंबर को पूरे देश में करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। करवा चौथ के त्योहार पर सुहागन महिलाओं ने अपनी पति के लिए व्रत रखा है। करवा चौथ का व्रत आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और क्रिकेटरों की पत्नी ने भी इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से बनाया है। आपको बता दे कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव से लेकर कई खिलाड़ियों ने अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ का त्यौहार मनाया है।
सूर्या ने मनाया पत्नी के साथ करवा चौथ
आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव इस समय विश्व कप 2023 खेल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव अपने घर पहुंच कर पत्नी के साथ करवा चौथ का त्यौहार मनाया है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी देविशा के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं जिस कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी शामिल किया गया है।
दीपक चाहर और रैना ने भी मनाया करवा चौथ
आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास दीपक चहर इस समय वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं है। दीपक चाहर में करवा चौथ का त्योहार अपनी पत्नी के साथ मनाया है जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी करवा चौथ के त्योहार पर अपनी पत्नी के साथ कुछ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की हैं।
Post a Comment