पूरी दुनिया के सामने हमारी बेइज्जती तो ना करवाओ, वसीम अकरम ने क्यों कहा ऐसा ?

 


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने हाल ही में बयान दिया था कि भारतीय गेंदबाजों को अलग तरह की गेंद दी जाती है, जिससे उन्हें बाकी बॉलर्स के मुकाबले ज्यादा स्विंग मिलता है। इसको लेकर पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हसन रजा इस तरह के बयान देकर पूरे पाकिस्तान की बेइज्जती करवा रहे हैं।

दरअसल पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान हसन रजा ने कहा था कि आईसीसी भारतीय गेंदबाजों को फेवर करती है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि मैच के बीच में गेंद चेंज कर दी जाती है और डीआरएस के मामलों में भी भारत को फेवर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब भारत गेंदबाजी करता है तो ऐसा लगता है कि जैसे विकेट गेंदबाजी के लिए अनुकूल हो गई है। हसन रजा के मुताबिक गेंद की जांच की जानी चाहिए कि कैसे भारतीय गेंदबाज इतने सारे विकेट ले रहे हैं।

तकनीक से गेंद स्विंग नहीं होती है - वसीम अकरम

ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब वसीम अकरम से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हसन रजा को फटकार लगाते हुए कहा,

आप तो अपनी बेइज्जती करवा ही रहे हैं लेकिन पूरी दुनिया के सामने हमारी बेइज्जती क्यों करवा रहे हैं। पहली बात तो स्टेडियम में अंपायर और रेफरी से लेकर बहुत सारे लोग होते हैं। दूसरी चीज ये कि तकनीक या फिर कोई और चीज गेंद को स्विंग कैसे करा सकती है। भारत के गेंदबाज दुनिया में बेस्ट हैं और उनके पास वो स्किल है। इसी वजह से वो बाकी गेंदबाजों से बेहतर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हसन रजा के इस बयान की काफी आलोचना की जा रही है। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने उनके इस बयान को हास्यापद बताया है।

0/Post a Comment/Comments