पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने शनिवार, 25 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड अनमोल महमूद के साथ निकाह रचाया। बाएं हाथ के क्रिकेटर ने निकाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसके बाद से फैंस और दोस्त इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शनिवार को इमाम उल हक ने अपने ट्विटर हैंडल पर निकाह की कुछ दिल छूने वाली तस्वीरें शेयर साझा की और कैप्शन में लिखा,
आज हम न केवल जीवन भर के लिए साथी बन गए हैं, बल्कि सबसे अच्छी दोस्ती के बंधन को भी मजबूत किया है, जो हमेशा हमारी प्रेम कहानी की नींव रही है। आज, मैंने न केवल अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की, बल्कि तुम्हारे दिल में हमेशा के लिए अपना घर भी पा लिया। हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।
गौरतलब है कि निकाह से पहले 24 नवंबर को 'कव्वाली नाइट' भी रखी गई थी, जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आज़म, सरफराज खान और शान मसूद समेत टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने शिकरत की थी और काफी एन्जॉय किया था। वहीं, शनिवार को निकाह की रस्म के दौरान पीसीबी के पूर्व चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक समेत कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटर भी मौजूद रहे।
क्रिकेट की बात करें, तो वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थी। अपने वतन लौटने के बाद बाबर आज़म ने तीनों फॉर्मेटों की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया गया है।Today, we've not only become partners for life but have also solidified the bond of best friendship, which has always been the foundation of our love story. Today, I not only married my best friend ,but also found my forever home in your heart. Keep us in your prayers.💍💫❤️ pic.twitter.com/DXHYqKeAUB
— Imam Ul Haq (@ImamUlHaq12) November 25, 2023
शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर रखी है। इमाम उल हक भी इस दौरे के लिए टीम में चुने गए हैं। वो जल्द ही टीम के ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन करेंगे, जो कि रावलपिंडी में चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें