पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो हो रहा हैं वायरल

 


World Cup 2023: इस समय इजरायल और समाज के बीच युद्ध बहुत तेजी से चल रहा है। इजरायल और हमास की तरफ से एक दूसरे पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजरायल और फिलीस्तीन के बीच चल रहा है युद्ध में अभी तक हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी यह युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ लोग इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग फिलीस्तीन को सपोर्ट रहे हैं। अब इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वर्ल्ड कप के मैच में दिखा फिलिस्तीन का झंडा

आपको बता दे कि इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो किसी दर्शक द्वारा बनाया गया है जिसमें एक शख्स मैच के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए नजर आ रहा है। यह शख्स लाइव मैच के दौरान फ्रांस के बीच बैठकर फिलिस्तीन का झंडा लहराने लगता है। तभी पीछे बैठा कोई दर्शक वीडियो बना लेता है और सोशल मीडिया पर पब्लिश कर देता है।

वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा रहा है पाकिस्तान और बांग्लादेश का प्रदर्शन

आपको बता दे कि अगर हम वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो आज के मैच को छोड़कर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में 6 में से 5 मैच हारे हैं और सिर्फ एक मैच में जीत का स्वाद मिला है। तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक दो मैच ही जीत सकी है। बल्कि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

0/Post a Comment/Comments