
विराट कोहली को इस बड़ी उपलब्धि के लिए विश्वभर से शुभकामनायें मिली थी लेकिन अब आईपीएल (IPL) में उनके साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इस बेहतरीन रिकॉर्ड को लेकर चौंकाने वाले प्रतिक्रिया दी है। लेजेंड्स लीग में गुजरात जायंट्स के लिए हिस्सा ले रहे। क्रिस गेल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए विराट कोहली के 50 शतकों को लेकर कहा कि, 'जब मैं आरसीबी में उनके साथ खेलता था तब भी वह एक बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्हें मालूम है कि वनडे क्रिकेट में भी कैसा खेल दिखाना होता है। वनडे फॉर्मेट में 50 शतक लगाना अविश्वसनीय कारनामा है। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है।'
क्रिस गेल ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'हमें उनके इस रिकॉर्ड को लेकर उन्हें भरपूर श्रेय देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि कोई इस रिकॉर्ड के करीब भी जा पायेगा या तोड़ पायेगा। मैंने उनको इस रिकॉर्डतोड़ पारी के लिए टेक्स्ट मेसेज भी किया था और उन्हें बधाई भी दी थी।'
आपको बता दें कि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 की 11 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाये थे। इस दौरान उनका औसत 95.62 का रहा था। विराट कोहली को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। इससे पहले दो बार टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम यह खिताब हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें