आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत में खेला जा रहा है जहां इस बड़े टूर्नामेंट के बीच कई खिलाड़ियों ने सभी को हैरान करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बार में बताने वाले हैं।
नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq)
अफगानिस्तान के 24 वर्षीय गन गेंदबाज़ नवीन उल हक ने मौजूदा वर्ल्ड कप के बीच यह ऐलान कर दिया है कि वह विश्व कप के खत्म होने के बाद ओडीआई क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने यह फैसला इसलिए किया है क्योंकि वह अपने करियर को लंबा करना चाहते हैं। नवीन अफगानिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। आपको बता दें कि नवीन ने अपने ओडीआई करियर में 15 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 22 विकेट झटके।
बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। बेन स्टोक्स विश्व कप से पहले ही ओडीआई क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, लेकिन कप्तान जोस बटलर के कहने पर उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी लेते हुए विश्व कप 2023 में भाग लिया। लेकिन इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वह एक बार फिर 50 ओवर फॉर्मेट से अपने कदम पीछे ले सकते हैं।
क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock)
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक ने भी ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। डी कॉक अपना इंटरनेशनल करियर लंबा करना चाहते हैं जिस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि डी कॉक विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं और उनके बैट से यहां खूब रन निकले हैं।
एक टिप्पणी भेजें