'टेम्बा बावुमा का सिद्धांत- उठो टॉस करो, 10 मिनट बैटिंग और फिर सो जाओ', फिर ट्रोल हुए बावुमा


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में बिल्कुल नाकाम रहे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टेम्बा बावुमा पहले ही ओवर में अपने बैट का बाहरी किनारा लगाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए। उनका विकेट मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की चोथी गेंद पर चटकाया। यही वजह है अब टेम्बा बावुमा की एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

आपको बता दें कि बावुमा वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैचों में 18.12 की औसत से सिर्फ 145 रन ही बना सके हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में बावुमा टीम की एक कमजोरी बनकर सामने आए हैं। इतना ही नहीं, सेमीफाइनल मैच से पहले बावुमा ने खुद ये खुलासा किया था कि वह पूरी तरह फिट नहीं है जिसके बावजूद उन्होंने ये मैच खेलने का फैसला किया। यही कारण है फैंस का गुस्सा साउथ अफ्रीकी कप्तान पर फूटा है।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा

0/Post a Comment/Comments