भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान (IND vs AFG) के विरुद्ध खेलने उतरी है, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए यह मैच काफी खास है, क्योंकि आज वो अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ मिलकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि पूर्व वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर बतौर हिंदी कमेंटेटर स्टार स्पोर्ट्स के साथ काम कर रहे हैं। मैच से पहले जब हार्दिक पांड्या ने अपना प्रैक्टिस सेशन खत्म किया तो उनके जन्मदिन का केक मंगवाया गया। इसके बाद पांड्या ने गंभीर और एंकर जतिन सप्रू के साथ मिलकर अपना बर्थडे केक काटा और खाया भी। इस दौरान उन्होंने बताया कि, 'जिंदगी में, मैं पहली बार अपने जन्मदिन पर मैच खेल रहा हूँ, ऐसा मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ।'
आप भी देखें यह वीडियो:
जन्मदिन पर बेटे से पांड्या को मिला खास तोहफा.@GautamGambhir & Star Sports family celebrates birthday of the star all-rounder @hardikpandya7 🎂
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 11, 2023
Watch him talk about the best birthday wish he got 😍
Tune-in to #INDvAFG in #WorldCupOnStar
LIVE NOW on Star Sports Network#CWC23 #GreatestGlory #Cricket pic.twitter.com/5BSUPTmgEC
सेलिब्रेशन के दौरान हुई बातचीत में दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने बताया कि, 'मेरे बेटे अगस्त्य ने आज सुबह ही मुझे अपने हाथों से बनाया एक प्यारा सा नोट दिया, जिसमें उसने दिल के शेप वाली आकृति बनाई थी। उसे देखने के बाद मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ।' गंभीर ने पांड्या से उस नोट को फ्रेम करवाने के लिए कहा। हार्दिक ने कहा, 'बिल्कुल फ्रेम होने के बाद उसे साथ लेकर घुमुंगा।' पांड्या की पत्नी नताशा और अगस्त्य आज उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम में शिरकत करेंगे। 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले मैच में पांड्या काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने सिर्फ अपने स्पेल में तीन ओवर किये थे, जिसमें उन्होंने 28 रन दिए थे। बल्लेबाजी में वह 11 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में वह अपनी लय हासिल कर लें और टीम की जीत में अहम योगदान निभाएं।
एक टिप्पणी भेजें