World Cup 2023: न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी धमाकेदार जीत, नीदरलैंड्स की टीम बड़े लक्ष्य के सामने ढेर

 


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के छठे मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को हैदराबाद में 99 रनों से हराकर लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 322/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर (17 गेंद 36* एवं 5/59) और रचिन रविंद्र (51 एवं 1/46) ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। विल यंग ने डेवन कॉनवे (40 गेंद 32) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े, लेकिन 13वें ओवर में कॉनवे के आउट होने से कीवी टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद विल यंग ने रचिन रविंद्र के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े और 20वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया।

27वें ओवर में 144 के स्कोर पर विल यंग के आउट होने के बाद रचिन रविंद्र ने डैरिल मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रविंद्र ने 51 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 33वें ओवर में वह आउट हो गये। डैरिल मिचेल ने टॉम लैथम के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े और टीम को 36वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया। 41वें ओवर में 238 के स्कोर पर डैरिल मिचेल 47 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए, वहीं 42वें ओवर में 247 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गये। 43वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार हुआ लेकिन 45वें ओवर में 254 के स्कोर पर मार्क चैपमैन भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गये।

इसके बाद टॉम लैथम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 46 गेंदों में 53 रन बनाकर 49वें ओवर में 293 के स्कोर पर आउट हुए। मिचेल सैंटनर (17 गेंद 36*) ने मैट हेनरी (4 गेंद 10*) के साथ मिलकर टीम को 300 के पार पहुंचाया, जिसमें आखिरी ओवर में 21 रन बने। नीदरलैंड्स की तरफ रुलोफ़ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकरन ने दो-दो विकेट लिए।

बड़े लक्ष्य के जवाब में डच टीम की शुरुआत धीमी हुई और साथ ही 17वें ओवर में 67 के स्कोर तक उनके टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। बास डी लीड 18, मैक्स ओ'डॉड 16 और विक्रमजीत सिंह 12 रन बनाकर आउट हुए। कॉलिन एकरमैन ने यहाँ से तेजा निदिमानुरु (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 22वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 26वें ओवर में 117 के स्कोर पर निदिमानुरु आउट हुए।

कॉलिन एकरमैन ने 73 गेंदों में 69 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 33वें ओवर में 157 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 27 गेंदों में 30 रन बनाकर 35वें ओवर में 176 के स्कोर पर आउट हुए। 37वें ओवर में 180 के स्कोर पर रुलोफ़ वैन डर मर्व भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गये। 42वें ओवर में 198 के स्कोर पर रयान क्लेन 8 रन बनाकर आउट हुए और मिचेल सैंटनर ने दूसरी बार वनडे की एक पारी में 5 विकेट लिए।

43वें ओवर में नीदरलैंड्स के 200 रन पूरे हुए। सीब्रांड एंगलब्रेट ने 34 गेंदों में 29 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 45वें ओवर में 218 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को नौवां झटका लगा। 47वें ओवर में 223 के स्कोर पर आर्यन दत्त 11 रन बनाकर आउट हुए और नीदरलैंड्स की टीम ऑल आउट हुई।

न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, वहीं मैट हेनरी ने 3 और रचिन रविंद्र ने एक विकेट लिया।

वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का अगला मैच 13 अक्टूबर को चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ होगा, वहीं नीदरलैंड्स का अगला मुकाबला 17 अक्टूबर को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

0/Post a Comment/Comments