वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर और विराट कोहली को टैग करते हुए उसैन बोल्ट ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘हैलो विराट कोहली, मैंने एक दिन आपकी डाइव देखी आप पिच पर तेज हो सकते हैं पर मैं हवा में तेज हूं। आपका अगला मुकाबला देखूंगा। चक दे फट्टे। वहीं बोल्ट के इस मजेदार ट्वीट का जवाब कोहली ने भी दिया। कोहली ने कहा कि, ‘उसैन पाजी! यदि आप देख रहे हैं तो कुछ अतिरिक्त 100 मीटर स्प्रिंट के साथ कल के लिए तैयार हो जाइए’। फैंस को भी विराट कोहली और उसैन बोल्ट के बीच यह मजेदार बातचीत काफी पसंद आई है।
Usain paaji! Getting ready for tomorrow with a few extra 100m sprints if you’re watching 😉 https://t.co/H1KafHjdbi
— Virat Kohli (@imVkohli) October 13, 2023
आपको बता दें कि उसैन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावक माने जाते हैं। वहीं विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत करते हैं। फील्डिंग के दौरान भी कोहली का फिटनेस साफतौर पर देखा जा सकता है। वहीं बात बल्लेबाजी की करें तो इसमें कोहली का कोई जवाब नहीं है। पिछले कुछ समय से यह दिग्गज बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप में भी वह लगातार दो मुकाबले में अर्धशतक लगा चुके हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे।
Post a Comment