World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कही बड़ी बात

 


वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से मैच को अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को मैच में वापस लौटने का कोई भी मौका नहीं दिया। वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय टीम को बधाई दी है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को बधाई दी है। नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से टीम इंडिया को बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि, 'अहमदाबाद में मिली एक शानदार जीत, हर विभाग में टीम का शानदार प्रदर्शन। टीम को मेरी तरफ से बधाई और भविष्य के मैचों के लिए शुभकामनाएं।'

वहीं बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार रहा। टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए। इन दोनों के दमपर भारतीय टीम ने आसानी से पाकिस्तान को शिकस्त दी।

0/Post a Comment/Comments